Gold Silver

उपतहसीलदार पांचू को जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट के अधिकार देने बाबत् जिला कलेक्टर को पत्र लिखा

खुलासा न्यूज़ । बीकानेर । ग्राम पांचू में अक्टूबर 2022 से उपतहसील कार्यालय चालू है, उपतहसील क्षेत्र में कुल 40 राजस्व ग्राम स्थित है । परन्तु जन्म-मृत्यु आज्ञा पत्र जारी करने के अधिकार उपतहसीलदार पांचू के पास नहीं होने के कारण, 40 ग्रामो के प्रार्थीगणों को नोखा जाना पडता है।
इसलिए पाँचू कस्बे की समाज सेवी संस्था पाँचू रिपोर्ट ग्रुप के अध्यक्ष दुर्गा शंकर गर्ग ने बीकानेर जिला कलेक्टर को पत्र लिख इस बाबत अवगत करवाया और ये मांग रखी कि अगर पाँचू उप तहसीलदार को ये अधिकार मिल जाये तो 40 गांवो के लोगो को इस कार्य हेतु नोखा नही जाना पड़े और वो काम यही पाँचू उप तहसील में ही हो जाये।
पत्र में लिखा कि जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 की धारा 13 ( 3 ) व तत्कालीन बने राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण विभाग 2000 के नियम 9 ( 3 ) के तहत पांचू उपतहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के अधिकार प्रदान करने का श्रम करें। जिससें 40 राजस्व ग्राम लाभान्वित हो सकें ।

Join Whatsapp 26