बीकानेर से खबर- हनीट्रेप में फंसे शिक्षक ने नहर में कूद किया सुसाइड

बीकानेर से खबर- हनीट्रेप में फंसे शिक्षक ने नहर में कूद किया सुसाइड

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ में रहने वाले एक शिक्षक ने शुक्रवार को नहर में कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि एक महिला शिक्षक और उसके परिजनों ने मिलकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया और बाद में सात लाख रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर बदनामी होने के डर से टीचर ने सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार हीरालाल पुत्र जुगताराम मेघवाल यहां नई मंडी घड़साना में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था। उसने शुक्रवार को अपने साले को फोन करके कहा कि उसका बैग और अन्य सामान नहर किनारे पड़ा है। इसमें एक डायरी भी है। वो यहां आकर ले जावें। हीरालाल के परिजन इंदिरा गांधी नहर की आरडी 585 के पास पहुंचे तो वहां एक बैग मिला। एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला। नहर में खोजबीन करने पर हीरालाल का शव भी पुलिस को बरामद हो गया।

नहर किनारे बैठ डायरी में लिखा सुसाइड नोट

दरअसल, हीरालाल 31 जुलाई को अपने घर आया था। यहां दो दिन रहने के बाद दो अगस्त को सुबह 11 बजे घड़साना से बालोतरा के लिए रवाना हो गया। आरडी 585 पर पहुंचकर अपने साले को फोन किया कि नहर किनारे बैठा हूं। यहां परिजनों को एक डायरी मिली। जिसमें सुसाइड नोट था। सुसाइड नोट में एक महिला, उसकी बहन और पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि इन लोगों ने टीचर को अपने घर बुलाया और मेरा अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो सार्वजनिक नहीं करने के लिए दस लाख रुपए की मांग की। इसमें सात लाख में सौदा तय हुआ। जिसकी पहली किश्त के रूप में पांच लाख रुपए तीन अगस्त को देने थे। शेष राशि 11 अगस्त को देनी थी। तीन दिन में रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की चेतावनी दी गई। इसी से सदमे में आकर हीरालाल ने नहर में छलांग लगा दी। बाद में उसका शव भी निकाला गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |