
घर में घुसकर जानलेवा हमले के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार







बीकानेर। जानलेवा हमला करने के मामले में मुक्ताप्रसाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 17 जुन को महिला ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि आरोपी रामपुरा गली नम्बर 11 में स्थित उसके घर में घुसे और जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और जांच के दौरान पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार जेल भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में जांच के दौरान आज रामपुरा बस्ती गली नम्बर 10 निवासी अमित विश्रोई पुत्र राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है।


