Gold Silver

पीबीएम अस्पताल से बोलेरो व कैंपर फिर हुए पार

बीकानेर।बीकानेर शहर में चोरियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। नयाशहर थाना क्षेत्र में बोलेरो कैंपर गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संंबंध में नत्थुसर बास एमएम ग्राउंड निवासी अशोक कुमार सारण ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि कल रात को करीब दस बजे उसकी बोलेरो कैंपर गोल्ड गाड़ी नंबर आरजे 07 जीबी 5197 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह सदर थाना क्षेत्र इन्द्रा आईवीएफ पार्किंग से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अंबेडकर कॉलोनी निवासी किशन ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि तीन जुलाई को इन्द्रा आईवीएफ पार्किंग से उसकी हीरो कंपनी की स्पलेंडर प्लस बाइक चोरी हो गई। जिसके नंबर आरजे 07 ईएस 4805 है।वहीं, पीबीएम अस्पताल से एक व्यक्ति का मोबाइल, पर्स व कागजात चोरी हो गए। इस संबंध में दुलचासर निवासी कालुराम ने सदर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि पीबीएम अस्पताल परिसर से उसका मोबाइल, जिसमें दो सिम डाली हुई थी। भूरे रंग का पर्स जिसमें तीन हजार रुपए, आधार कार्ड, लाइसेंस, पैन कार्ड था। यह सारा सामान अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp 26