कई जगहों पर अचानक बदला मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, बीकानेर में भी अलर्ट जारी

कई जगहों पर अचानक बदला मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, बीकानेर में भी अलर्ट जारी

जयपुर। राजस्थान में कई जगहों पर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। शनिवार दोपहर बाद घने बादल छाए और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरु हुई। बारिश के साथ कई स्थानों पर ओले भी गिरे। झुंझुनूं और भरतपुर जिले में बारिश के साथ मटर के आकार के ओले गिरे। इससे फसलों में नुकसान की आंशका है। वहीं झुंझुनूं अंचल में शनिवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। शाम साढ़े चार बजे बरसात शुरू हुई और पांच बजे तेज बरसात के साथ ओले गिरने शुरू हो गए हैं। ओलों का आकार चने से बड़ा है। धौलपुर जिले में शनिवार को बेमौसम बरसात हुई तथा ओला गिरने से किसानों को भारी परेशानी हुई है। जिले में शनिवार को दोपहर बाद मौसम ने पलटी मारी। सरमथुरा इलाके के भरकूंजरा गांव में काफी समय तक मटर के आकार के ओले गिरे। इससे मौसम में गर्मी एवं तापमान गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के खोखला एवं आंगई गांवों में भी तेज ओलावृष्टि हुई है। इससे फसल को भारी नुकसान की आंशका है। वहीं बाड़मेर में शनिवार को मौसम फिर बदला, सुबह से ही कोहरा छाया रहा। शहर के रेलवे स्टेशन व नेशनल हाइवे पर कोहरे छाया रहा।वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में बीकानेर, चूरू, बारिश होने की संभावना जताई है।

Join Whatsapp 26