Gold Silver

दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में फंदे से लटका मिला था महिला का शव

खुलासा न्यूज बीकानेर। चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र की विद्या विहार कॉलोनी में 25 वर्षीय विवाहिता की दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी पति को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, 22 जुलाई को रतनगढ़ निवासी आनन्द मेघवाल ने महिला थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बहन रक्षा मेघवाल (25) को उसके ससुराल में पति प्रमोद, सास ब्रिजा देवी, जेठ जितेन्द्र और राकेश, जेठानी पार्वती और देवर नानूराम ने उसकी दहेज के लिए हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था। जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने बुधवार शाम पति प्रमोद को पूछताछ के लिए महिला थाने बुलाया, जहां पूछताछ के बाद आरोपी पति प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार दोपहर महिला थाना पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने प्रमोद को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Join Whatsapp 26