Gold Silver

शहर में आज हर चोराहा पर पुलिस की नाकाबंदी, आशंकित शहरवासी, आखिर माजरा क्या है?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज शहर में हर चौराहें में पर पुलिस के जवान खड़े नजर आए। जिसको लेकर शहरवासी आशंकित रहे कि आखिर माजरा क्या है? हर कोई पता करने में जुटा है कि आखिर पुलिस इतनी भारी संख्या में कैसे खड़ी है? शहर में कोई बड़ी घटना या वारदात तो नहीं हो गई? इसको लेकर खुलासा न्यूज पोर्टल की टीम के पास भी कई कॉल आए और जानना चाहा कि आखिर आज इतनी पुलिस की सख्ताई कैसे है? बता दें कि आज शहर के प्रत्येक चौराहा पर पुलिस की नाकाबंदी है। पुलिस ने आज शहर में करीब 44 जगहों पर नाकाबंदी की। स्वतंत्रता दिवस और चुनावों के मद्देनजर लॉ एंड ऑर्डर के लिए ये नाकाबंदी की गई। ऐसे में शहर में एक बैचेनी का माहौल बना हुआ रहा की आखिर बात क्या है। बीकानेरी भाषा में कहें तो कुछ लोग बतियाते हुए नजर आए की भायला आज क्या बात है पुलिस ही पुलिस दिख रहीं है कोई मोटो काम हुयो है क्या?। नाकाबंदी को लेकर उच्च अधिकारी भी फील्ड़ में रहे। आईजी ओमप्रकाश पासवान,एसपी तेजस्विनी गौतम के साथ-साथ कई अधिकारी हालातों का जायजा लेते हुए दिखाई दिए।

Join Whatsapp 26