Gold Silver

झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले असहाय परिवारों का किया रॉबिन हुड आर्मी टीम ने सर्वे , 4 से 15 अगस्त तक बाटँगे राशन

हर वर्ष की भांति इस स्वतंत्रता दिवस पर कुछ इस तरह मनाएगी मिशन स्वदेश के अंतर्गत
खुलासा न्यूज़ । एक हजार गांवों के 1 करोड़ असहाय परिवारों को देंगे राशन किट,संस्था ने सर्वे कर बीकानेर शहर के 150 परिवारों को तय किये। यानी सम्पूर्ण भारत मे रहने वाले सभी रॉबिंस एक ही समय में ग्रामीण भारत तथा जरूरतमंदों को राशन वितरण करेंगे। उद्देश्यों को लेकर रॉबिन हुड आर्मी 4 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक पूरे भारतवर्ष में मिशन स्वदेश चलायेगी । इन दस दिनों में देश के एक हजार गांवो में 10 मिलियन लोंगो तक राशन किट पहुंचाने का एक साथ किया जायगा। देश मे रॉबिन हुड आर्मी 400 शहरों में सक्रिय होकर कार्य कर रहीं है। बीकानेर में 2019 में शुरुआत हुई वर्तमान 80 सदस्यों की टीम हैं *जिनका एक ही आदर्श वाक्य सेवा- सहयोग- समर्पण*

टीम के सदस्य ज्योति शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था *जीरो कोष संस्था* है यानी किसी से भी एक रुपया भी नही लिया जाता कोई सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाता । रॉबिन हुड आर्मी बीकानेर के सदस्य मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा भी प्रदान करते है ।
सर्वे में ,पवनपुरी और आस पास के क्षेत्रों के 80 और वल्लभ गार्डन एसटीपी प्लांट 70 परिवारों को चिन्हित किया हैं इस अभियान जुडने के लिये इस नम्बर सम्पर्क कर सकते…63758-34626
*यह होगा किट में* RHA के प्रतिनिधि सूरज व्यास ने बताया कि राशन किट में दस किलो आटा ,दो किलो चावल ,एक किलो चनादाल, एक किलो पोहा और एक किलो सब्जी को शामिल किया गया हैं टीम के सदस्य इस किट को तैयार कर लिया है अपने व्यापार ,पढ़ाई, सरकारी नौकरी के बाद समय निकाल कर भामाशाह के सहयोग से राशन किट पैकिंग बड़े उमंग से कर रहे
टीम में सक्रिय सदस्य सूरज व्यास, ज्योति शर्मा, माधवी ,जगमोहन, कौस्तभ, अमित, डा. रजनी, लोकेश, मंथन, केशव, आर्यन, आतिफ, मनीष सुखानी लगे हुवे

Join Whatsapp 26