
पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के सरकारी बंगले पर नाबालिग लड़कियों से रेप का केस, पुलिस पहुंची






जोधपुर से आज सवेरे बड़ी खबर सामने आई है। सरकारी के खिलाफ लाल डायरी लाने वाले बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के सरकारी आवास, जयपुर में जोधपुर पुलिस की टीम पहुंची है। वहां जाकर कुछ पूछताछ और जांच पड़ताल की गई है। एसपी जोधपुर ग्रामीण ने भी बयान जारी किया है गुढ़ा और पूरे मामले को लेकर….। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।दरअसल गुढ़ा के सरकारी आवास पर आज पुलिस ने रेड की है। जोधपुर की पीपाड पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है। पुलिस ने पंजाब के अंबाला जिले से दो नाबालिग लड़कियों कोदस्तायाब किया है। उनसे रेप और उनके अपहरण के मामले में दो युवकों को अरेस्ट किया गया है। दोनो को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद आज पीपाड़ पुलिस गुढ़ा के बंगले पर आईथी पर आई थी।
सामने आया कि दोनों लडक़ों ने लड़कियों के साथ गुढ़ा के बंगले में गार्ड का काम करने वाले एक युवक की मदद से ये सब किया। यह भी जानकारी सामने आई कि गार्ड का रूम जो कि बंगलेमें ही था, वहां पर भी लड़कियों के साथ गलत काम किया गया।फिलहाल इस पूरे मामले में गुढ़ा कि किसी भी तरह की भूमिका होने से एसपी ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव ने इंकार कर दिया है। यादव बोले फिलहाल उनकी भूमिका किसी तरह से सामने नहीं आ रहीहै। लेकिन हमने हर एंगल से जांच पड़ताल करना जारी रखा है। फिलहाल इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि मामला जांच में है।


