Gold Silver

बीकानेर संभाग: जौ बेचने के नाम पर 79 लाख की धोखाधड़ी

श्रीगंगानगर। शहर के कोतवाली थाने में जौ खरीद के नाम पर 79 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी कमीशन एजेंट के तौर पर काम करते हैं और उन्होंने पीड़ित की फर्म से मई 2020 से अब तक 79 लाख रुपए की जौ खरीदी। यह जौ इन लोगों ने अन्य फर्म को बेच दी लेकिन इसकी एवज में पीड़ित को भुगतान नहीं किया। पीड़ित ने बार-बार रुपए मांगे लेकिन आरोपियों के रुपए नहीं देने पर अंतत: बुधवार देर रात कोतवाली थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पीड़ित श्रीगंगानगर की नई धानमंडी की कृषि जिंस विक्रेता फर्म के नवनीतसिंह पुत्र जितेंद्रपालसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने मई 2020 में गाजियाबाद की फर्म से कमीशन एजेंट पुनीत और किशन के जरिए जौ का व्यापार शुरू किया। दोनों नवनीत से जौ की खरीद करते रहे लेकिन भुगतान के नाम पर बार-बार टामटोल करते रहे। पीड़ित अब तक आरोपियों को 79 लाख रुपए की जौ बेच चुका है। इस बारे में कई बार बातचीत के बाद भी जब भुगतान को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया तो पीड़ित नवनीतसिंह ने आरोपी पुनीत और किशन के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने कई बार आरोपियों से भुगतान का आग्रह किया लेकिन आरोपी नहीं माने। मामला दर्ज कर जांच एएसआई कृष्णचंद्र को दी गई है।

Join Whatsapp 26