
बीकानेर: इस जगह महीनों से नहीं हुई सफाई, लगे कूड़े कचरे के ढेर






बीकानेर। कई बार अवगत करवाने के बाद भी पिछले कई महीनों से सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। हालात यह है कि यहां पर कचरे के ढेर लग गए है। दरअसल, निर्मल गांव में दर्ज पलाना गांव के वार्ड 4, 8, 10, 13 सहित अन्य जगहों पर कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तो कचरे से बदबू भी आने लग गई। जिसके कारण आसपास के लोगों का रहना भी मुश्किल हो रहा है। इसको लेकर मोहल्लेवासी कई बार ज्ञापन भी दे चुके है। लेकिन आज भी गंदगी के ढेर ज्यों के त्यों ही पड़े है।


