
बीकानेर: इस गांव में पकड़ी अवैध शराब






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। लुणकनसर आबकारी विभाग के धर्मवीर सिंह मय जाब्ता मुखबिर की सूचना पर किस्तुरियां गांव पहुंचे। पहले से ही वहां पर शराब तस्कर विजय सिंह पुत्र राम सिंह निवासी सोढवाली आबकारी अधिकारीयों को देखकर मोटरसाइकिल बिना नंबर की और शराब की दोनों पेटियां छोड़कर फरार हो गया।


