Gold Silver

बीकानेर संभाग: मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर:जमीन विवाद को लेकर किया था हमला

चूरू। जिले के राजलदेसर में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। जब राजलदेसर के वार्ड संख्या 22 में दो पक्षों में मारपीट की वारदात हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक दूसरे को बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं। मारपीट की इस घटना में महिलाएं भी शामिल हैं। महिलाओं के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की जा रही है। वायरल वीडिया को भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं के द्वारा भी ट्वीटर हैंडल पर वायरल किया जा रहा है। घटना के बाद राजलदेसर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। डीबी अस्पताल में आए घायलों ने बताया कि उनके घर के सामने सरकारी जमीन खुली पड़ी है। 29 जुलाई की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे सरकारी भूमि और आम रास्ता भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए 10 लोग जमीन को हथियाने की नीयत से कब्जा करने की फिराक में थे। उस समय हमारे परिवार के लोगों ने उनको ऐसा करने से मना किया। तब वह लोग हमारे साथ मारपीट करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलने पर राजलदेसर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में समझाइश कर मामला शांत करवाया।

Join Whatsapp 26