[t4b-ticker]

हथियारों के साथ अपनी फोटो डालने पर युवक को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। अपराध जगत में अपनी धाम जमाने के लिये सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटों अपलोड करने वाले नापासर के एक युवक को पुलिस ने साइबर सैल की मदद से डिटेन कर हिरासत में ले लिया। एसएचओ नापासर संदीप पूनिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल के जरिये सूचना मिली थी कि आसेरा निवासी रामदेव पुत्र भैंराराम जाट अपने इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटों अपलोड कर रहा है । पुख्ता तौर पर सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस की टीम ने बुधवार की दोपहर आरोपी के मकान में दबिश देकर उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर बंद हवलात कर दिया।

Join Whatsapp