
गार्डों की लापरवाही से पीबीएम के जनाना वार्ड में फैले रही है अव्यवस्था, देखे वीडियों





बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताली पीबीएम में अगर देखा जाये तो अव्यवस्थाओं का अलाम भयंकर फैला हुआ है। सुबह डॉक्टरों के समय भी वार्डों में जमकर भीड़ रहती है जबकि नियम बना रखा है मरीजों के पास मरीजों के परिजनों की भीड़ रहती है। इसको लेकर कई बार मरीज के परिजनों व रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच कहासुनी तक हो जाती है। खुलास टीम ने रियेलीट चैक करने पर सामने आया कि पीबीएम का सबसे संवेदनशील वार्ड जनाना है जहां पर एक महिला मरीज के साथ कम से कम आठ से दस महिलाएं साथ रहती है फिर उनके पुरुष इससे पूरी तरह से वार्ड में अव्यवस्था फैली हुई है। मजे की बात वार्डों में तैनात गार्ड भी इनको रोकते नहीं है। जिससे डॉक्टरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।मौके पर देखने आया कि एक भी गार्ड मौके पर नहीं था कौन आ रहा है कौन नहीं कोई पता नहीं है। कई बार कुत्तें तक वार्डोंं में घुमते रहते है जिससे हर समय डर का माहौल बना रहता है। गार्डों की डीयूटी लगी हुई लेकिन मौके पर नहीं रह कर इधर उधर घुमने निकल जाते है। अगर कोई शराब या नशेड़ी जनाना वार्ड में घुस जाये तो कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।
फोटो राजेश छंगाणी

