
चोरों ने अब शिक्षा मंदिर को नहीं बख्शा, चोरी की वारदात को दिया अजांम





बीकानेर। बीकानेर के सदर पुलिस थाना क्षेेत्र स्थित एक स्कूल में धावा बोलते हुए चोरों ने सामान पर हाथ साफ कर दिया। गंगा बाल स्कूल में चोरी की वारदात हुई है। स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक चिरंजीलाल तिवाड़ी ने पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट देते हुए बताया कि स्कूल से एक गैस चूल्हा, दो गैस सिलेण्डर, केतली, चार्जर, टोपिया आदि सामान चोरी हो गया।




