बीकानेर: बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज, डिस्पेंसरियों में आई ड्रॉप की शॉर्टेज, देखें वीडियो

बीकानेर: बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज, डिस्पेंसरियों में आई ड्रॉप की शॉर्टेज, देखें वीडियो

बीकानेर। आई फ्लू बीमारी का प्रकोप संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बड़ी संख्या में मरीज पीबीएम अस्पताल और आसपास की डिस्पेंसरियों में दिखाने के लिए पहुंच रहे है। वहीं डिस्पेंसरियों में आई ड्रॉप की शॉर्टेज भी सामने आ रही है। घंटों लाइनों में इंतजार करने के बाद काउंटर पर लोगों को कहा जा रहा है आई ड्रॉप नहीं है। हालंकि विभाग की ओर से उबलब्ध करवाने के पूरे प्रयास किए जा रहे है। वहीं दूसरी तरफ आई फ्लू के संक्रमण को देखते हुए पीबीएम अस्पताल तथा जिला अस्पताल (सेटेलाइट) के नेत्र रोग विभाग के सभी चिकित्सकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि नेत्र रोग विभाग में इस समय बरसात के बाद आई फ्लू मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो गई है। मरीजों की कतार आउटडोर खुलने से पहले ही लगनी प्रारंभ हो जाती हैं। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर को तत्काल नेत्र रोग चिकित्सकों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। इस समय नेत्र रोग विभाग में प्रतिदिन औसतन 1100 मरीजों का पंजीकरण हो रहा है। यहीं स्थिति जिला अस्पताल में भी है।

देखें वीडियो

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |