
बीकानेर: इस गांव में बनेगा मॉर्डन सरकारी हॉस्पिटल,1.20 करोड़ की लागत से तैयार होगा भवन





बीकानेर। गांवों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नोखागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत हुआ है। जिसका अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 1.20 करोड़ की लागत बनने वाले इस मॉर्डन हॉस्पिटल के बनने से 10 से भी ज्यादा गांवों के लोगों को हेल्थ सुविधा मिलेगी।
वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत होने के बाद नोखा गांव में सरकारी भूमि नही होने जमीन की कमी महसूस हुई। नोखागांव के मास्टर प्लान में आने की वजह से गांव में जमीन स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पा रही थी। धूड़ी देवी बिश्नोई ने बेटे किसान रामेश्वरलाल एवं बीएसएफ जवान रामरतन बिश्नोई ने 50 लाख रुपए की सवा बीघा भूमि दान की थी। जहां बनने वाली बिल्डिंग के लिए थ्री मैप तैयार करवा लिया गया है। नोखागांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। इस भवन निर्माण के लिए यूनाईटेड आर्ट इंडस्ट्रीज लूणकरणसर बीकानेर फर्म को वर्क ऑर्डर जारी हुआ है। जो शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा करेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण 1 करोड़ 20 लाख रुपये लागत से होगा। कार्य आगामी माह में शुरू होगा। समय अवधि 9 माह रहेगी।

