चौथे दिन भी बीजेपी नेता का नहीं चला पता, रविवार को नहर किनारे मिली थी बाइक

चौथे दिन भी बीजेपी नेता का नहीं चला पता, रविवार को नहर किनारे मिली थी बाइक

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीजेपी लालगढ़ मंडल के अध्यक्ष विनोद करोल का मंगलवार को चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस की छानबीन मंगलवार को तीसरे दिन भी शोभासर झील और उसके आसपास ही रही। साथ ही एसडीआरएफ की टीम पानी में तलाशी कर रही है। लापता हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष की बाइक रविवार को शोभासर झील के पास मिली थी। इसके बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वहां छानबीन में लग गई। टीम के गोताखोर आज भी दिनभर झील में ही तलाशी में जुटे रहे, लेकिन उन्हें कोई सफलता अभी तक नहीं मिली। उधर, पुलिस का कहना है कि पुलिस की टीम जांच कर रही है। दोनों एंगल पर तलाश कर रही हैं। वहीं, परिजन भी काफी परेशान व हताश है। सोमवार को मंडल अध्यक्ष लापता होने के बाद बीजेपी के पदाधिकारियों ने भी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी। साथ ही कुछ अपराधिक प्रवृति के लोगों पर मंडल अध्यक्ष को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। बीजेपी नेताओं ने एसपी से पुलिस टीमें गठित कर उन लोगों को तलाश कर गिरफ्तार करने की मांग भी उठाई थी। बता दें कि विनोद करोल 29 जुलाई को सुबह 11 बजे अपने घर से निकले थे। इसके बाद इसी दिन शाम सात बजे उसके पुत्र ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन आज 72 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी पलिस को करोल का कोई सुराग नहीं मिला है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |