28 अगस्त को आयोजित होगा प्री डीएलएड का एग्जाम, छह लाख 18 हजार 870 केंडिडेट्स लेंगे हिस्सा

28 अगस्त को आयोजित होगा प्री डीएलएड का एग्जाम, छह लाख 18 हजार 870 केंडिडेट्स लेंगे हिस्सा

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  प्रदेशभर के डीएलएड कॉलेज में एडमिशन के लिए 28 अगस्त को होने वाली प्री डीएलएड एग्जाम के लिए छह लाख 18 हजार 870 केंडिडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। आवेदन करने वाले केंडिडेट्स अब चार अगस्त तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। शिक्षा विभागीय पंजीयक ने बताया कि प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2023 के लिए अब तक 6 लाख 18 हजार 870 आवेदन पंजीकृत हो चुके है। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जुलाई थी। परीक्षा 28 अगस्त को सम्पूर्ण राज्य के 33 जिलों में होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को स्वयं उनके द्वारा की गई त्रुटियों में सुधार के लिए सार्वजनिक हित में अवसर दिया जा रहा है। 1 अगस्त से 4 अगस्त तक परीक्षा के लिए अधिकृत वैबसाइट पर ‘आवेदन संशोधन के माध्यम से अभ्यर्थी अपने फोटो, हस्ताक्षर एवं पाठ्यक्रम के प्रकार (सामान्य / संस्कृत) के अतिरिक्त समस्त प्रकार की प्रविष्टियों में रूपये 50 /- मात्र का टोकन_ शुल्क अदा कर संशोधन कर सकेंगे। अभ्यर्थी अपने लॉगिन आई.डी. एव पासवर्ड के जरिये स्वयं अपने से सम्बन्धित सूचनाओं में सुधार कर सकेंगे। प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2023 के लिए जिलों में अधिकृत जिला नोडल अधिकारी एवं सह जिला नोडल अधिकारी परीक्षा केन्द्र निर्धारण कर रहे हैं। परीक्षा के लिए विभाग स्तर पर तैयारियां जोरो पर हैं। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए अधिकृत वैबसाईट panjiyakpredeled.in पर तमाम जानकारियों तथा दिशा निर्देश उपलब्ध हैं। केंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा आवेदन से लेकर प्रवेश तक की समस्त प्रक्रिया की जानकारी ले लें। अधिकृत_वैबसाइट्स को नियमित रूप से विजिट करते रहें। इन वेबसाइट्स पर सम्भागवार मदद एवं जानकारियों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी उपलब्ध हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |