Gold Silver

किडनैप कर मौसी-भांजी से गैंगरेप, पुलिस ने बेंगलुरु से किया था डिटेन, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। ऑडियो रिकार्डिंग शेयर करने की धमकी देकर मौसी और भांजी के साथ गैंगरेप करने का मामला चूरू जिले से सामने आया है। महिला थाने में सोमवार को युवती के पिता ने दो युवकों के खिलाफ किडनैप करने और गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों युवतियों को बेगलुरु से डिटेन किया था। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को दोनों का मेडिकल कराया है। महिला थाना पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि वह अपने ससुराल में बसा हुआ है। उसकी 18 वर्षीय बेटी और 21 वर्षीय साली है। सरदारशहर निवासी पवन कुमार धाणक की हमारे गांव में रिश्तेदारी है। वह काफी बार में गांव आता था, जिसके चलते उसकी मेरी साली के साथ जान पहचान हो गई। उसने साली से फोन पर बात करना शुरू कर दिया। मगर जब साली को पता चला कि पवन कुमार शादीशुदा है। तब उसने पवन से बात करनी बंद कर दी। इसके बाद से ही पवन ने उसे डराना धमकाना शुरू कर दिया। 18 जून को पवन ने साली को गांव के बाहर जोहड़ के पास मिलने बुलाया। जिस पर युवती ने आने से मना कर दिया तो उसने ऑडियो रिकार्डिंग शेयर करने की धमकी दी। जिससे युवती डर गई। युवती ने अपनी 18 वर्षीय भांजी को साथ लेकर रात के समय गांव के जोहड़ में पवन से मिलने गई। जहां पवन के साथ खुड़ी जिला चूरू निवासी विक्रम भी मौजूद था। जहां पवन और विक्रम ने मेरी बेटी और साली के साथ रेप किया। इस दौरान उन्होंने दोनों की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। पवन और विक्रम दोनों युवतियों को सालासर, दिल्ली और बेंगलुरु ले गए। बेंगलुरु में पवन और विक्रम ने दोनों युवतियों को एक कमरे में बंद कर दिया। जहां करीब एक माह तक पवन और विक्रम ने दोनों युवतियों के साथ जबरन रेप किया। जहां डरा धमका कर दोनों युवतियों को शराब पिलाई और कुछ कागजा और फोटो भी बनवाए। इस संबंध में भालेरी थाने में दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज करवायी गई थी। पुलिस ने 30 जुलाई को दोनों युवतियों को बेंगलुरु से डिटेन कर परिजनों के सुर्पुद किया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद दोनों युवतियों का डीबी अस्पताल में मेडिकल करवाया है।

Join Whatsapp 26