कल निकलेगी श्याम पैदल यात्रा

कल निकलेगी श्याम पैदल यात्रा

बीकानेर। श्रीश्याम फाग कमेटी की ओर से कल रविवार को पारीक रेडियो सेंटर गोगागेट के अंदर से प्रात: 9.15 बजे बाबा शयाम की ध्वज पूजन पण्डित पुनीत ओझा के सानिध्य में समाज सेवियों के द्वारा किया जाएगा। सुबह10 बजे बाबा श्याम की महाआरती सभी भगतों की ओर से की जाएगी।उसके बाद प्रसाद वितरण ओर इत्र, पुष्प वर्षा के साथ श्याम पैदल यात्रा प्रारंभ होगी। पैदल यात्रा जेलरोड, कोटगेट,केईएम रोड, पब्लिक पार्क, सांगलपुरा, उदासर फांटा,हल्दीराम जी की प्याऊ होते हुए श्याम मन्दिर जयपुर रोड बीकानेर पंहुचेगी। वहां बाबा श्याम,बालाजी सालासर बाबा,महादेव शंकर के दर्शन,पश्चात ध्वजा स्तम्भ पर विराजित होगी। सभी पैदल यात्रियों को वापिस लाने हेतु वाहनों की निशुल्क व्यस्था रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |