
खुलासा की खबर पर लगी मोहर: न्यास सचिव की हुई छुट्टी, बारेठ होंगे न्यास सचिव






एक और अधिकारी चढ़ा मंत्री के भेंट
बीकानेर। बीकानेर के संभागीय आयुक्त के तबादले के बाद एक ओर अधिकारी के तबादले की चर्चा जोरों पर शहर के कुछ नामी वाटसग्रुप में यह बात वायरल भी हो रही थी कि सीएमएचओ व संभागीय आयुक्त के बाद न्यास सचिव को बीकानेर से हटाये जाये। इसी पर खुलासा न्यूज पोर्टल ने कुछ दिन पहले ही खबर लगाकर यह चेता दिया था कि एक ओर अधिकारी की बीकानेर से छुट्टी होने वाली है और वहीं हुआ सोमवार देर रात प्रशासनिक सेवा अधिकारियों पर न्यास सचिव को हटा दिया गया है। राज्य सरकार ने तीन सौ से ज्यादा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले सोमवार रात कर दिए हैं। इसके बाद बीकानेर में भी बड़ी संख्या में अधिकारी बदल गए हैं। जिसमें अजीत सिंह राजावत को अब अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं मुकेश बारेठ को नगर विकास न्यास के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक अजीत सिंह राजावत – अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बीकानेर, सुनीता चौधरी को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय पद से हटाकर अब हनुमानगढ़ में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बनाया गया है। इसी तरह नरेंद्र पाल सिंह उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग बीकानेर पद से अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन, वीरेंद्र सिंह चौधरी को अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) बूंदी से राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर, ए.एच. गौरी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर से अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी विभाग बीकानेर, हरिसिंह मीणा अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (सतर्कता) श्रीगंगानगर, रामरतन सौंकरिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन पद से उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर, ओमप्रकाश पंचम अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को श्रीगंगानगर में सचिव नगर विकास न्यास, रामस्वरूप चौहान को राजस्व अपील अधिकारी से अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन (सतर्कता), अशोक सांगवा को रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर से अतिरिक्त जिला कलक्टर फलौदी, प्रतिभा देवठिया अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़ से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर, जगदीश प्रसाद गौड़ अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनूं से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) बीकानेर, मुकेश बारेठ सचिव नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर से सचिव नगर विकास न्यास बीकानेर, यशपाल आहूजा उपमहानिरीक्षक पंजीयक एवं मुद्रांक बीकानेर से रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर, अवि गर्ग उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर को जिला रसद अधिकारी बीकानेर, सुश्री अर्पिता सोनी सहायक आयुक्त उपनिवेशन से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सूरतगढ़ श्रीगंगानगर, प्रदीप कुमार उप खंड अधिकारी कोलायत से उप खंड अधिकारी सिवाना बाडमेर, शारदा चौधरी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग से सहायक आयुक्त उपनिवेशन, रमेश देव उपखंड अधिकारी संगरिया हनुमानगढ़ से उपखंड अधिकारी बज्जू बीकानेर, पंकज शर्मा जिला रसद अधिकारी बीकानेर से उपखंड अधिकारी नागौर, पवनकुमार उपखंड अधिकारी पदमपुर श्रीगंगानगर से उपखंड अधिकारी बीकानेर (उत्तर), अशोक कुमार उप खंड अधिकारी बीकानेर से उपखंड अधिकारी पाली, मनोज खेमादा उपखंड अधिकारी बालेसर जोधपुर से उपखंड अधिकारी पूगल बीकानेर, हरिसिंह शेखावत उपखंड अधिकारी पूगल से उपखंड अधिकारी बदनोर भीलवाड़ा, रोहित चौहान उपायुक्त नगर निगम जोधपुर से उपायुक्त नगर निगम बीकानेर, सुमन शर्मा उपायुक्त नगर निगम बीकानेर से सहायक कलक्टर बीकानेर, राजेंद्र कुमार उपायुक्त नगर निगम बीकानेर से उपखंड अधिकारी भिंडर उदयपुर, अजीत कुमार गोदारा तहसीलदार सेवा से पदोन्नति के बाद रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय पद पर लगाया गया है।


