
उपखंड कार्यालय पर किसानों ने किया प्रदर्शन और बीमा क्लेम देने की मांग की





उपखंड कार्यालय पर किया किसानों ने प्रदर्शन बीमा क्लेम के लिए। खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर उपखंड कार्यालय पर पटवार हल्का सेहनीवाला के किसानों ने प्रभुदयाल सारस्वत के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों की मांग यह थी की बीमा क्लेम हर साल कटता है लेकिन 2020 के बाद अब तक किसानों को बीमा क्लेम नहीं आया। शामली में लूणकरणसर में कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं लेकिन बीमा कंपनी द्वारा और प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है किसान दर-दर भटक रहे क्लेम के लिए। इस अवसर पर देशराज जगदीश पप्पू राम भंवरलाल सुभाष संजय रामकुमार नरपत सिंह देवीलाल राकेश सुखराम इंद्राज हरिश्चंद्र राजेश कुमार प्रदीप गरवा प्रेम कुमार मांगीलाल राजेंद्र आदि किसान थे साथ में।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |