
महिला के साथ मारपीट कर गले से सौने की चैन तोड़ ले गए, मुकदमा दर्ज






बीकानेर। अनाधिकृत रूप से खेत में घुसकर मारपीट करना और सोन की चैन तोड़कर ले जाने का मामला सामने आया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। सिखवाल निवासी महिला ने ओमप्रकाश, नितेश, सुशील मूंधड़ा व 8-10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ रोही में 27 जुलाई की शाम को करीब पांच बजे के आसपास से 28 जुलाई के बीच की है। इस सम्बंध में महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसके खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और तारबंदी तोड़ दी। महिला के अनुसार आरोपियों ने उसके खेत में पट्टिया चोरी भी की गई। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरेपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और धक्का-मुक्की करते हुए गले में पहनी सोने की चैन तोड़कर ले गए। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


