छात्रा के बैग में दो छात्रों ने डाली आईलवयू लिखकर पर्ची फिर मचा दो पक्षों में बवाल

छात्रा के बैग में दो छात्रों ने डाली आईलवयू लिखकर पर्ची फिर मचा दो पक्षों में बवाल

भीलवाड़ा। सरकारी स्कूल में पढऩे गई छात्रा की पानी की बोतल में 2 छात्रों ने पेशाब मिला दिया। इतना ही नहीं, उसके स्कूल बैग में ‘ढ्ढ रुह्रङ्कश्व ‘ लिखकर पर्ची भी रख दी। लंच के दौरान पानी की बोतल से दुर्गंध आई तो लडक़ी को शक हुआ। आरोप समुदाय विशेष के 2 छात्रों पर है। सोमवार को दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है।
बोतल से आ रही थी दुर्गंध
सहाड़ा (भीलवाड़ा) एएसपी घनश्याम शर्मा ने बताया- मामला लुहारिया गांव के सरकारी स्कूल का है। आठवीं कक्षा की छात्रा (12) शुक्रवार को अपने परिवार वालों के साथ थाने आई थी। उसने अपने ही क्लास के 2 छात्रों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, लंच के दौरान छात्रा की पानी की बोतल में से दुर्गंध आ रही थी। बैग देखा तो उसमें ‘ढ्ढ लिखी पर्ची भी मिली। लडक़ी के अनुसार, यह करतूत उसी के साथ पढऩे वाले 2 छात्रों (12) की है।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस सोमवार सुबह करीब 9 बजे प्रिंसिपल से बात करने स्कूल पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण बस स्टैंड पर एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे और विशेष समुदाय के मोहल्ले में घुस गए। दोपहर करीब 1 बजे हालात बिगडऩे लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।
गांव में पुलिस जाब्ता तैनात
दोनों पक्षों की तनातनी को देखते हुए गांव में फोर्स की तैनाती की गई है। दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। उधर, सूत्रों ने बताया कि लडक़ी के बैग से जो पर्ची मिली थी, उसमें आई लव यू के साथ ही लडक़ों का नाम लिखा था। इसी कारण लडक़ी ने उन्हीं लडक़ों के खिलाफ शिकायत दी है।
घटना के विरोध में बाजार बंद
घटना शुक्रवार की है। उसी दिन लडक़ी ने घरवालों को बता दिया था। घरवालों और गांव के कुछ लोगों ने तहसीलदार और वहां के थानाधिकारी को शिकायत कर दी थी, लेकिन मोहर्रम के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। रविवार को इस घटना को लेकर एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद लोगों में आक्रोश हो गया। रविवार शाम को ही तय हो गया था कि लुहारिया में बाजार नहीं खोले जाएंगे। सोमवार सवेरे से ही बाजार बंद रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |