
युवक के घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले






बीकानेर। शहर के नयाशहर इलाके में एक युवक की मोटरसाइकिल को एक युवक ने आग के हवाले कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दाऊजी मंदिर के पीछे पाण्डिया कटला वाली गली में रहने वाले इरशाद अली पुत्र हबीब ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मेरी मोटरसाइकिल घर के आगे खड़ी थी तभी राजा उर्फ जे.के. पुत्र बुन्दू खां निवासी जगमन कुंआ रोड जिनियस स्कूल ने आकर मोटरसाइकिल पर पेट्रोल छिडक़र उसको आग के हवाले कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भवानीदान सउनि को दी गई है।


