Gold Silver

रंजिश के चलते जान से मारने का प्रयास, मुकदमा दर्ज

बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते जान से मारने का प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में रामसर निवासी सीताराम ने नापासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसारपरिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि रामसर निवासी शिशराम ने पुरानी रंजिश के चलते उसे जान से मारने की नीयत से कैंपर गाड़ी से उसकी मोटरसाईकिल को टक्कर मारी। जिससे बाइक पूरी तरहक्षतिग्रस्त हो गई। उसके बाद शिशराम ने गाड़ी से नीचे उतरकर लोहे की रॉड से हमला किया। जिससे उसे चोटें आई। परिवादी ने घटना 29 जुलाई को नापासर से रामसर रोड की बताई है। पुलिसने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित शिशराम के खिलाफ धारा 427, 307, 323, 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26