Gold Silver

जारी है सौगातों का सिलसिला, सीएम गहलोत आज देने जा रहे ये गिफ्ट

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर 2 हजार 422 करोड़ की लागत से 1 हजार 514 राजस्व गांवों को सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे वर्चुअली किया जाएगा, जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालय ऑनलाइन जुड़ेंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गांव- ढाणियों तक के सड़क तंत्र को मजबूत किए जाने की दिशा में राज्य के गांवों को नई सड़कों से जोड़ने की घोषणा की थी। इसी क्रम में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर सामान्य क्षेत्रों में 350 व अधिक आबादी और जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 778 राजस्व गांवों को 1192 करोड़ की लागत से, जबकि जनगणना वर्ष 2011 के बाद घोषित सामान्य क्षेत्रों में 500 व अधिक आबादी तथा जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 736 राजस्व गांवों को 1230 करोड़ की लागत से सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। राज्य के ग्रामीण, जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में विकास के उद्देश्य से बांसवाड़ा में 35, बाड़मेर में 827, जैसलमेर में 74, जोधपुर में 250, जयपुर में 5, उदयपुर में 100, टोंक में 21, डूंगरपुर में 21 आदि कुल 1514 राजस्व गांवों को नई सड़कों से जोड़ने के कार्यों का आज शिलान्यास होगा।

 

Join Whatsapp 26