
श्री विश्वकर्मा महाकुंभ के लिए जागिड सुथार समाज की तैयारी बैठक आयोजित






बीकानेर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से 3 सितम्बर को जयपुर में आयोजित होने जा रहे विश्वकर्मा महाकुंभ की तैयारियों के लिये रविवार को शहर के शिववैली के निजी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।समाज के वक्ताओं ने महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि सामाजिक उत्थान और राजनीति में वर्चस्व कायम करने के लिये इस महाकुंभ को सफल बनाना समाज की सामुहिक जिम्मेदारी है। इस मौके प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल ने अपने कहा कि प्रदेश में जांगिड़ सुथार समाज अपना महत्वपूर्ण संख्या बल रखता है, लेकिन फिर भी राजनीति में उसको हमेशा नजर अंदाज़ किया जाता रहा है। उन्होने कहा कि हमारे समाज की ताकत दिखाने के लिये विश्वकर्मा महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व पुख्ता करने के लिए सभी को अभी से जुटना होगा। साथ ही अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए जयपुर में होने वाले महाकुंभ में भारी संख्या बल के साथ इकट्ठा होकर अपनी बुलंद आवाज दिल्ली तक पहुंचानी होगी।


