
बीकानेर: 90 घंटे बाद तक नहीं बंधी पाल, खुले में बह रहा गंदा पानी






बीकानेर। बीकानेर-जोधपुर बाईपास आरओबी के पास बुधवार मध्यरात्रि बाद टूटी गंदे पानी की पाल रविवार शाम तक बंध नहीं पाई। करीब 90 घंटे से क्षेत्र में खुले में गंदा पानी लगातार बह रहा है। हालांकि पाल को बांधने का कार्य भी चल रहा है, लेकिन पाल तक पहुंचने का कच्चा पटड़ा होने व एक ही वाहन के आ जा सकने के कारण कार्य धीमी गति से चल रहा है। निगम अभियंताओं के अनुसार पाल के पूरी तरह से बंधने में अब भी दो से तीन दिन का समय लग सकता है। पाल के टूटने से बह रहा गंदा पानी क्षेत्र में स्थित खेतों में जा रहा है। मिट्टी होने के कारण धीरे-धरीरे पानी सूख भी रहा है। निगम अधिशासी अभियंता संजय ठोलिया के अनुसार जहां पाल टूटी है, वह मुख्य सड़क से करीब दो सौ मीटर दूर खेत और दलदले स्थान पर है। पहले वहां तक पहुंचने के लिए कच्ची सड़क मिट्टी डालकर बनाई गई, ताकि वहां तक डंपर, जेसीबी और पोकलेन मशीन पहुंच सके। यह कार्य हो चुका है। पाल का करीब 50 फीट हिस्सा टूटा है, जिसमें से करीब दस फीट तक बन गया है, शेष के लिए कार्य चल रहा है। पानी का स्तर कम हुआ है।


