आरएसवी में स्वास्थ्य परीक्षण व कार्यशाला : 200 विद्यार्थियों ने करवाई जांच

आरएसवी में स्वास्थ्य परीक्षण व कार्यशाला : 200 विद्यार्थियों ने करवाई जांच

बीकानेर। व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गाया। राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बीकानेर की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुबाला शर्मा के निर्देशानुसार डॉ रंजना नरुलाए डॉ दीपिका शर्मा एवं सरस्वती कुमारी,नर्सद्ध द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के लगभग 200 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्यार्थियों को दैनिक परिचर्याए सदवृत एवं स्वास्थ्य सरंक्षण के बारे में सरल एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को इस बारे में बताया गया कि स्वस्थ जीवन ही सबसे उत्तम होता है। चिकित्सकों द्वारा माह में एक बार विद्यालय के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि ने कार्यशाला में पधारे जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |