
बदमाशों ने कोलायत के ट्रकों से की 9700 रुपए की अवैध वसूली






बीकानेर । सिलिका सैंड से भरे थे ट्रक, 10 दिन में अवैध वसूली का दूसरा मामला दर्ज श्रीकोलायत से सिलिका सैंड भरकर श्रीगंगानगर जा रहे ट्रकों को बदमाशों द्वारा रोकने और अवैध हफ्ता वसूली का मामला मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज हुआ है।
लाखूसर निवासी ट्रक मालिक जगदीश जाट ने बताया कि 26 जुलाई की रात करीब साढ़े दस बजे वह श्रीकोलायत से सिलिका सैंड भरकर श्रीगंगानगर जा रहा था, तभी पूगल फांटे के पास बंगलानगर निवासी गिरधारी सारण मेरा और मेरे पीछे चल रहे ट्रकों को रोककर गाली-गलौच करने लगा। उसने कहा कि गाड़ी के प्रति चक्कर उन्हें हफ्ता देना पड़ेगा। अगर नहीं दी तो तुम्हारी गाड़ी को तोड़ देंगे। मेरे पीछे चल रहे ट्रक चालकों ने जब मेरी मदद के लिए अपनी गाडिय़ां रोकी तो उन्हें भी धमकाने लगा।
गिरधारी सारण ने भागीरथ कूकणा, रामेश्वर गोदारा, अनोप कूकणा, बंशीलाल, चुन्नीलाल, बिस्सू व चार-पांच अन्य ने सभी गाडिय़ों के चालकों को धमकाना शुरू कर दिया। ट्रक मालिक ने अवैध वसूली का मुकदमा मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज कराया है। श्रीकोलायत से बजरी, सिलिका सैंड सहित अन्य खनिज भरकर लौट रहे ट्रक मालिकों से अवैध वसूली का यह दस दिन में दूसरा मामला दर्ज हुआ है। इससे पूर्व बजरी से भरे ट्रक के मालिक से हफ्ता वसूली की मांग करते हुए ट्रक मालिक से बदमाश करीब दस हजार रुपए छीनकर भाग गए थे।


