Gold Silver

वाहन ने गायो को मारी टक्कर एक की मौत छह घायल

 

बीकानेर। अज्ञात वाहन ने गायों को टक्कर मारी, एक की मौत, छह घायल बीकानेर मेघासर अक्कासर लिंक रोड पर शनिवार अल सुबह अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठी सात गायों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, वही तीन गायें गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए गड़ियाला गोशाला भेजा गया है। वहीं तीन गायों को हल्की चोटें आई।घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर समाजसेवी आसकरण उपाध्याय, लूणा महाराज, अक्कासर के पूर्व सरपंच प्रभुदयाल गोदारा, विजय कुमार, बाबूलाल जोशी सहित ग्रामीण और गजनेर पुलिस के हेड कांस्टेबल खेताराम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरों को चेक किया ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बजरी से भरे ओवरलोड वाहन चलते रहते हैं। टक्कर से आए दिन गायें घायल होती रहती है। मक्खियों व मच्छरों से परेशान गायें बचने के लिए सड़क पर बैठती है। ऐसे में रात में सड़क पर चलने वाले ओवरलोड वाहनों की चपेट में आ जाती है।

Join Whatsapp 26