
घोड़ागाड़ी से टकराने से बाइक सवार की मौत, युवक के पेट में गंभीर चोट लगने से लीवर फटा







सुजानगढ़। शहर के जेबी रोड पर शनिवार की शाम एक बाइक सवार की घोड़ागाड़ी से टकराकर मौत हो गई। दरअसल बाइक सवार जेबी रोड पर अशोक स्तंभ से बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। तभी अचानक गली से निकलकर घोड़ागाड़ी रोड पर सामने आ गई। पास ही एक पिकअप खड़ी होने के कारण बाइक सवार को घोड़ा गाड़ी दिखाई नहीं दी और बीच रोड जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके बाद शहर के कनोई बिल्डिंग के पीछे रहने वाले रितेश उर्फ गणेश सेन की अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई। घटना शनिवार शाम 5.30 बजे की है। जानकारी मिली है कि रितेश के पेट में चोट लगी थी और लीवर फटने से उसकी मौत हो गई। घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के समय रितेश पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवा कर घर लौट रहा था।


