Gold Silver

मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, तीन दिन थमेगा बारिश का दौर

जयपुर। प्रदेश में सक्रिय मानसून शनिवार को जयपुर पर भी जमकर बरसा। कई इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई तो वहीं कुछ इलाकों मध्यम दर्जे की बरसात हुई। तड़के 4 बजे शुरू हुआ बरसात का दौर दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान लगभग पूरे समय बरसात होती रही। 10 घंटे में 183 मिमी (करीब 7.3 इंच) बरसात जयपुर कलक्ट्रेट पर दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने एयरपोर्ट पर 49.6 मिमी. बरसात दर्ज की। तेज बरसात से शहर में पहाड़ों से झरने चले। वहीं कानोता बांध पर 23 साल में पहली बार चादर चली और पानी ओवरफ्लो होकर ढूंढ नदी में बहने लगा। वहीं 13 साल बाद कालवाड़ इलाके में बांडी नदी में आया पानी। जयपुर जंक्शन रेलवे पर जलभराव से प्लेटफार्म पर पटरियां जलमग्न हो गई। जिससे ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। वंदेभारत समेत एक दर्जन ट्रेनें आधा घंटे से दो घंटे तक की देरी से जयपुर जंक्शन रेलवे पर जलभराव से प्लेटफार्म पर पटरियां जलमग्न हो गई। जिससे ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। वंदेभारत समेत एक दर्जन ट्रेनें आधा घंटे से दो घंटे तक की देरी से रवाना हुई। कई ट्रेनों को गैटोर जगतपुरा, ढेहर के बालाजी स्टेशन, चौमू सामोद स्टेशन पर ही रोका गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार से प्रदेश में भारी बरसात में कमी आएगी। हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिन तक भारी बरसात का दौर थमा रहेगा। हालांकि, 2 अगस्त से नए परिसंचरण तंत्र बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

Join Whatsapp 26