Gold Silver

बीकानेर संभाग के इस जिले में जमकर बरसे बादल, सड़कों पर 4 फीट तक पानी चढ़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। चूरू और तारानगर में शनिवार दोपहर में बादल जमकर बरसे। तारानगर में सड़कों पर करीब 4 फीट पानी चढ़ गया। तारानगर पुलिस थाना और बस स्टैंड क्षेत्र में कई दुकानों व घरों में बरसाती पानी घुस गया। चूरू में भी कई जगह बरसाती पानी एकत्रित होने से वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार दोपहर 3 बजे तक 13 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के बाद शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए। तारानगर में अंबेडकर सर्किल, सात्यूं बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस आदि स्थानों पर सड़कों पर करीब चार फीट पानी चढ़ गया, जिससे बस स्टैंड पर खड़े कई वाहन पानी में डूबते नजर आए। बारिश के कारण तारानगर पुलिस थाना और बस स्टैंड क्षेत्र में कई दुकानों व घरों में बरसाती पानी घुस गया। वहीं, बारिश के चेहरे पर राहत की मुस्कान नजर आई। चूरू में बारिश के बाद लोहिया कॉलेज, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, नेचर पार्क, भरतिया अस्पताल के सामने, सफेद घंटाघर, सुभाष चौक, झारिया मोरी, रामगढिय़ा दरवाजे के सामने बरसाती पानी एकत्रित हो गया, जिससे आमजन को आवागमन में काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार दोपहर 3 बजे तक 13 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Join Whatsapp 26