
शहर में वाहन चोर बेखौफ, घर के आगे खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी चुराई, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में लगातार वाहन चोरी हो रहे है। अब चिंता का विषय यह है कि चोरों को सीसीटीवी कैमरों का भी डर नहीं रहा। कैमरे के आगे खड़े वाहनों को बेखौफ होकर उड़ा ले जा रहे है। इन वाहनों चोरों ने पुलिस प्रशासन के नाक में दम कर रखा है। वहीं, आम इनसे परेशान है। वाहन चोर इतने शातिर है कि मिनटों में ही वाहन को पार कर जाते है। इनके पास बाकायदा मास्टर चाबियां भी है, जिनके सहारे आसानी से लॉक खोल लेते है। वाहन चोरी की ऐसी एक घटना सामने आई है। जहां दो चोर स्कॉर्पियो गाड़ी चुराते सीसीटीवी में कैद हो गए। इस सम्बंध में व्यास कॉलोनी थाने में परिवादी जितेन्द्र सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। सोनी ने बताया कि उसके घर के आगे उसकी गाड़ी स्कार्पियों खड़ी थी। आधी रात को करीब दो से ढ़ाई बजे के बीच दो वाहन चोर आए और गाड़ी को चोरी करके ले लिए। जिसकी सम्पूर्ण रिकार्डिग सीसीटीवी में कैद हो गयी। सीसीटीवी में वाहन चोर गाड़ी को आगे पीछे करते हुए नजर आ रहे है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


