
बीकानेर में लगातार तीन दिन से सुबह हो रही बारिश, मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम






खुलास न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में बारिश का दौर अभी भी जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोहराम मचा रहे पानी ने शहर का मौसम सुहाना कर रखा है। शनिवार को भी बीकानेर में सुबह से शाम तक बादलों की आवाजाही रही। सुबह करीब सात बजे से बारिश का दौर जारी रहा। रिमझिम बारिश के बाद मौसम में दिनभर ठंडक रही। शनिवार को लगातार तीसरे दिन सुबह की शुरूआत रिमझिम बारिश के साथ हुई। करीब एक से दो घंटे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। तेज बरसात एक बार भी नहीं हुई लेकिन रिमझिम ने सड़कों को सूखने का अवसर नहीं दिया। बीकानेर में दिनभर में 6.8 एमएम बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की है, जबकि हकीकत में इससे भी ज्यादा बारिश का दावा किया जा रहा है। बीकानेर शहर के अलावा श्रीडूंगरगढ़ में भी शनिवार को सुबह बारिश हुई। बीकानेर की तुलना में यहां ज्यादा पानी बरसा। जिससे खेतों में फसलों को पानी मिल गया है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट का दौर जारी है। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम पारा 26.8 डिग्री सेल्सियस है। दोनों के बीच अब महज पांच-छह डिग्री का अंतर रह गया है। बादलों की आवाजाही के कारण दिन में धूप भी ज्यादा तल्खी लिए हुए नहीं है।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में शनिवार को भी मानसून सक्रिय रहेगा। कई जगह भारी बारिश होने की संभावना है। 30-31 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। एक अगस्त से पुन: एक नए साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश और दो अगस्त को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पंजाब और पाकिस्तान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यहां से मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, दिल्ली, अलीगढ़ होते हुए अम्बिकापुर, बालेसर होकर बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।


