Gold Silver

बीकानेर में यहां हुआ सड़क हादस, युवक की मौके पर मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रहा था, जिसे रास्ते में रायसर के पास एक कार ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के नोसरिया निवासी 28 वर्षीय चेतन वाल्मीकि की हादसे में मौत हुई है। शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर जा रहा था। रायसर के पास चेतन की बाइक कार से टकरा गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उसका काफी खून भी सड़क पर ही बह गया था। नापासर थाने के एएसआई कृष्ण कुमार ने युवक के भाई दीपक वाल्मीकि ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। चेतन की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है। वो लोगों के सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेता था और सहयोग भी करता था।

Join Whatsapp 26