
मंत्री भाटी के बाद नोखा विधायक बिश्नोई दिखे ट्रैक्टर पर, मौके पर अधिकारियों को दिए निर्देश





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में अभी लगातार हुई बारिश कुछ लोगों के लिए आफत बन गई। श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत में बिगड़े हालातों के बाद अब नोखा से भी ऐसा ही दृश्य सामने आया है। जहां पर अतिवृष्टि के कारण हाल बेहाल हो गए। कल श्रीकोलायत में विधायक और मंत्री सिंह भाटी ने टै्रक्टर पर बैठकर अतिवृष्टि हुए नुकसान का जायजा लेते नजर आए। ठीक वैसा ही नजारा आज नोखा के गांवों से सामने आया है। जहां पर विधायक बिहारीलाल विश्रोई ट्रैक्टर पर घूमकर हालात का जायजा लेते हुए दिखाई दिए। नोखा के रोड़ा गांव में अतिवृष्टि के कारण करीब 400 साल पुराना गढ़ में पानी घुस गया और तहखाने में पानी चले जाने के कारण गढ़ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण लगातार गढ़ में पानी जाने के कारण एक हिस्सा धीरे-धीरे गिरने लग गया। गढ़ का एक हिस्सा गिर जाने से गढ़ में रखे ऐतिहासिक कागजात भी मलबे में दब गए। जिनमें पांडुलिपि भी दब गई। जिनको बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। वहीं भादला, पांचू, सोभाना, बांधनू सहित करीब एक दर्जन गांवों में अतिवृष्टि के कारण हालात खराब हो गए है। हर और पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। विधायक विश्रोई ने मौके पर अधिकारियों को बुलाया और जल्द से जल्द हालात सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी,तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा। मोटरपंप द्वारा कई गांवों से पानी निकालने के प्रयास किए जा रहे है।

