
बीकानेर संभाग सहित इन 13 जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी






बीकानेर। पिछले दिनों से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। इसके कारण जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। शनिवार तडक़े से शुरू हुई झमाझम बारिश से शहर की सडक़ें दरिया बन गई। करीब छह घंटे से ज्यादा समय तक चले बारिश ने शहर को पानी पानी कर दिया। मौसम विभाग ने आज के लिए जयपुर जिले में तेज बारिश को लेकर दिनभर का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार साइक्लोनिक सिस्टम के असर से जयपुर और आस पास के इलाकों में बने कम वायुदाब क्षेत्र के कारण सुबह 3 बजे से बारिश का दौर रुक-रुक कर चला। इसी बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए अगले 3 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनू जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कई इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली और 20-30 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से हवा चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं, हल्की और ढीली बंधी वस्तुओं को आंशिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए नागौर, टोंक, अजमेर, बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा अलवर, पाली, राजसमंद और भरतपुर जिलों में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
आगे क्या
मौसम केन्द्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लॉ-प्रेशर एरिया बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इससे 29 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएगी। जबकि पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर चलेगा। पूर्वानुमान के अनुसार सीकर, चूरू व झुंझुनूं में कहीं-कहीं तेज बारिश का हो सकती है। 30 जुलाई को मौसम शुष्क रहेगा। 1 अगस्त से फिर से बारिश का यलो अलर्ट है। राजस्थान उत्तर पश्चिम में उत्तर पूर्व भागों में हल्की से माध्यम जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।


