Gold Silver

बीकानेर से बड़ी खबर: बज्जू में आफत बनी नदी, तेज बहाव में किशोर की बहने से हुई मौत, देखे वीडियों

बीकानेर। राजस्थान सहित बीकानेर में पिछले काफी दिनों से लगातार हो रही बारिश अब आफत बन गई है। बीकानेर शहर के साथ साथ गांवों में कहर बरपा रही है। कई गांवों का आपस में संपर्क तक टूट गया है। लोगों के घरों व खेतों में तालाब बन गये है। लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार को बज्जू में बहन वाली नदी का बहाव अचानक बहुत तेज आ गया जिससे मौके पर खडे एक किशोर उस तेज बहाव में बह गया। काफी देर तक नदी में डूबा रहा है बाद में ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर उसे तुरंत राजकीय बज्जू अस्पताल ला जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ा संदीपक पुत्र भागीरथ खिलेरी नदी किनारे खड़ा होकर देख रहा था तभी अचानक बह गया।

Join Whatsapp 26