Gold Silver

बीकानेर संभाग: युवक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर की मारपीट, रुपए छीनकर आरोपी हुए फरार

हनुमानगढ़। खेत से घर लौट रहे युवक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मारपीट और लूट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में तलवाड़ा झील पुलिस थाने में गुरुवार रात को एक नामजद सहित 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जांच अधिकारी एएसआई हंसराज ने बताया कि कुलदीप कुमार (35) पुत्र इन्द्राज जाट निवासी वार्ड 6, तलवाड़ा झील ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह अपने खेत से घर लौट रहा था। रोही तलवाड़ा झील में पहुंचा तो आनन्द कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी तलवाड़ा झील और एक अन्य ने रास्ता रोककर आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जेब से 5 हजार रुपए निकालकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मारपीट और छीनाझपटी के आरोप में संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26