Gold Silver

किसानों के लिए सिंचाई पानी का रेगुलेशन जारी, लंबे समय बाद किसानों को चार में दो बारी पानी

खुलासा न्यूज बीकानेर। पंजाब और हिमाचल में अच्छी बारिश के बाद बांधों में आए पानी का लाभ राजस्थान के किसानों को भी मिलेगा। पानी की उपलब्धता को देखते हुए इस बार 4 में से दो बारी पानी दिया जाएगा। वैसे इस बार अच्छी बारिश के कारण किसानों के खेत को भी पानी की ज्यादा जरूरत नहीं है।इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों की खरीफ फसल 2023 के दौरान 31 जुलाई प्रात: 6 बजे से 3 सितम्बर प्रात: 6 बजे तक नहरों को चार में से दो समूह में चलाए जाने के लिए अनिवार्य आवश्यकता, समूह का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है ।सिंचित क्षेत्र विकास अतिरिक्त आयुक्त कपूर शंकर मान द्वारा जारी आदेशानुसार 31 जुलाई प्रात: 6 बजे से 8 अगस्त सायं 6 बजे तक ग्रुप का वरीयता समूह ब, द ,अ, स रहेगा। 8 अगस्त सायं 6 बजे से 17 अगस्त प्रात: 6 बजे तक ग्रुप का वरियता समूह स, अ ,ब,द रहेगा। इसी प्रकार 17 अगस्त प्रात: 6 बजे से 25 अगस्त सायं 6 बजे तक ग्रुप का वरियता समूह द, ब, स, अ रहेगा। इसी प्रकार 25 अगस्त सायं 6 बजे से 3 सितंबर प्रात: 6 बजे तक अ, स, द तथा ब रहेगा।

Join Whatsapp 26