Gold Silver

शहरी-ग्रामीण ओलंपिक के लिए अब तक 58.50 लाख रजिस्ट्रेशन, 5 अगस्त से 18 सितंबर तक चलेगा आयोजन

जयपुर। राजस्थान में आयोजित होने जा रहे शहरी और ग्रामीण ओलंपिक में अब तक 58 लाख 50 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इनमें 24 लाख 46 हजार से ज्यादा महिला खिलाड़ी शामिल है। ओलंपिक के आयोजन को लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना ने समीक्षा बैठक ली। जिसमें खेल विभाग के साथ स्वायत्त शासन विभाग, पंचायती राज विभाग और जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान 5 अगस्त से जिलेवार ओलंपिक के आयोजन को लेकर विभागवार अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि इस अनूठे आयोजन का मकसद राजस्थानयों को फिट और हिट रखना है। जिसमें राजस्थान के हर गली मोहल्ले गांव कस्बे और शहर के खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन करवाया है। जो अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड है। शहरी और ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन से न सिर्फ राजस्थान की जनता स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेगी। बल्कि, हम ज्यादा से ज्यादा बेहतर नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को भी खोज पाएंगे। जो भविष्य में न सिर्फ राजस्थान ही नहीं भारत का नाम दुनियाभर में रोशन करेंगे। युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल ने बताया कि अब तक ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के लिए 58 लाख 50 हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिनमें 24 लाख 46 हजार महिलाएं हैं। इनमें ग्रामीण खेलों के लिए 46 लाख 12 हजार जबकि शहरी खेलों के लिए 12 लाख 38 हजार खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। ठकराल ने बताया कि इस बार ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 5 अगस्त से शुरू होगी। जो 10 अगस्त तक चलेगी। इसी प्रकार ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 17 से 22 अगस्त और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितम्बर जबकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 से 18 सितम्बर तक होगी। इसी तरह शहरी क्षेत्र में भी प्रारंभिक प्रतियोगिताएं 5 से 10 अगस्त के बीच होगी। इसी तरह जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितम्बर और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 से 18 सितम्बर तक खेली जाएंगी।

Join Whatsapp 26