
करमाबाई जाट महिला संस्था द्वारा मां करमाबाई का पुण्यतिथी समारोह श्रद्धापूर्वक आयोजित





खुलासा न्यूज़। लोकेश बोहरा संवादाता । करमाबाई जाट महिला संस्था द्वारा मां करमाबाई का पुण्यतिथी समारोह श्रद्धापूर्वक आयोजि हुआ। इस अवसर पर पुष्पांजलि के पश्चात महिलाओं को लहरिया साङियों का वितरण संस्था टीम ने किया। संस्था द्वारा गोद ली गयी बालिकाओ को आर्थिक सहायता दी गयी। इस अवसर पर संस्थापक अलका चौधरी, भंवरी ठोलिया, मोनिका न्यौल, रजनी चौधरी, किरण रियार,सुनीता चौधरी तारा चौधरी ने शारदा चौधरी आर ए एस, मेधा रतन आर ए एस, शारदा जी बेनीवाल, किरण गौड सदस्य किशोर न्याय बोर्ड , भामाशाह वीणा गुप्ता, ममता पारीक प्रोफेसर का स्वागत शाल व संस्था प्रतीक चिह्न देकर किया। महिलाओ की भारी भीङ ने प्रसिद्ध भजन करमा का खीचङा गाकर श्रद्धापूर्वक आयोजन में भाग लिया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |