
पुलिस ने हार्डकोर अपराधी को दबोचा






बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही के तहत हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत राज पासा एक्ट अधिनियम में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। आपको बता दें कि हरिओम रामावत पुत्र अशोक कुमार निवासी कोलायत हाल गंगाशहर जो कि रोहित गोदारा गैंग का मुख्य सदस्य है, जो पुलिस थाना गंगाशहर का हिस्ट्रीशीटर व जिले का हार्डकोर अपराधी भी है।


