
बीकानेर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट






बीकानेर। वर्तमान में आंध्र प्रदेश, उड़ीसा तट पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से मंगलवार से मानसून टर्फ लाइन के सामान्य स्थिति में आने से बारिश की गतिविधियों में बढोतरी हुई है। मौसम केन्द्र के अनुसार बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में मानसून सक्रिय होने से अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना रहेगी। 27 जुलाई से दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा उत्तर-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं बीकानेर में कई दिनों से लगातार उमस भरा वातावरण बना हुआ है। पिछले दो दिनों से कहीं तेज बारिश, तो कहीं रिमझिम या बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ रहा है। मंगलवार को दिन भर बादलों की आंखमिचौली के बाद शहर में दोपहर तीन बजे से कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई, तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। इस दौरान मौसम केन्द्र ने 0.5 एमएम बारिश दर्ज की, जबकि सोमवार को 0.2 एमएम बरसात मापी गई थी। अब आगामी दो-तीन दिन संभाग में मानसून के सक्रिय रहने के आसार हैं। इस दौरान सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री घटकर 36 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम भी दो डिग्री नीचे रहकर 27.5 डिग्री रहा।


