Gold Silver

विरोध प्रदर्शन के बाद आज राजस्व तहसीलदार पटवारी मौके पर पहुंचे और मौके हुवे खनन सहित नदी नालों का निरीक्षण किया

खुलासा न्यूज़।श्री कोलायत संवादाता दिलीप सिंह अवैध खनन के विरोध में मौके पर पहुंचे तहसीलदार
उपखंड मुख्यालय कोलायत के गुड़ा गांव के पास जोगिरा तालाब के पायतन में हो रहे अवैध खनन को लेकर पिछले तीन दिनों से ग्रामीणों का विरोध चल रहा है

विरोध प्रदर्शन के बाद आज राजस्व तहसीलदार पटवारी मौके पर पहुंचे और मौके हुवे खनन सहित नदी नालों का निरीक्षण किय
तहसीलदार की मोके पर पहुंचने की जानकारी आस पास के ग्रामीणों को पहुंची तो बड़ी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तहसीलदार के सामने खनन और नदी नालों में हो रहे अवरोध का विरोध किया
ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन पर तहसीलदार ने निष्पक्ष जांच करके गलत तरीके से खनन को नही होने का आश्वासन दिया

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुवे बताया की वी एस एल पी कम्पनी और आर आर कम्पनी द्वारा नदियों के बहाव को रोककर किसानों के खेतों में जा रहे पानी
में अवरोध पैदा कर रहै है
जिसको किसान ग्रामीण कभी भी बर्दास्त नहीं करेगे
और ग्रामीण भोज नाथ ने बताया की नदियों के बहाव के अवरोध की वजह से चक बंधा दो में जा रहे पानी में रुकावट पैदा हो रही है और जिससे खेजड़ी के पेड़ और शार्दियो में किसानों द्वारा बिरानी चना सरसो की फसल से वंचित होना पड़ रहा है

Join Whatsapp 26